सुंदरनगर, 24 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है। ताजा मामले में सोमवार शाम चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भौर में फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। यहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे वीडियो साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार (25) निवासी जयदेवी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं वासुदेव पुत्र लीलाधर निवासी गांव वड़खारी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मंडी की हालत नाजुक है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।