हमीरपुर, 24 अप्रैल : नादौन विधानसभा क्षेत्र के पनसाई निवासी सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी बीआर जंवाल (Retired HAS officer BR Jamwal) सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। जंवाल की पार्थिव देह को बेटियों ने मुखाग्नि दी। बड़ी बेटी अंजुला जंवाल हमीरपुर स्थित डीसी ऑफिस में डीआरए के पद पर तैनात हैं, जबकि छोटी बेटी अनुपमा शिक्षिका हैं। 73 वर्षीय जंवाल का रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में निधन हो गया था। परिवार में उनके दो बेटियां व पत्नी कमलेश हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। सोमवार को मानखड्ड के किनारे बने श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

1985 बैच के एचएएस अधिकारी जंवाल 2010 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी सामाजिक कार्यों (social work) में जुटे रहते थे। कुछ दिनों से बीमार जंवाल ने पीजीआई में अंतिम सांस ली। अंत्येष्टि में पहुंचे लोग जंवाल साहब के कार्यों को याद करते रहे। जिस श्मशानघाट में उनके अंतिम संस्कार हुआ उसे बनाने में भी जंवाल का ही योगदान रहा है।
मिलनसार मृदुभाषी अफसर रहे जंवाल के प्रशासनिक कार्यों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी सराहा है। उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री समेत कई सेवानिवृत्त अफसर व गणमान्य शामिल रहे।