सुंदरनगर, 24 अप्रैल : उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के भराड़ी गांव में घर के एक कमरे में आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे में कमरे में सोए एक वृद्ध की दम घुटने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खेमचंद पुत्र स्व. किशन चंद निवासी भराड़ी अपने कमरे में सोया हुआ था। सोमवार 4 बजे के करीब शाट सर्किट की वजह से कमरे में आग लग गई। जिस कारण कमरे में सोए खेमचंद (67) की मौत हो गई। हादसे की भनक लगते परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
चांबी पंचायत के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी दिलीप ठाकुर ने बताया कि आगजनी में करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है। डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।