सोलन, 23 अप्रैल : बद्दी पुलिस के एसपी मोहित चावला ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर बद्दी पुलिस स्टेशन में जिम एवं योगा क्लब का शुभारंभ किया। जिसमें एएसपी नरेंद्र शर्मा डीएसपी प्रियंका गुप्ता और एसएचओ बद्दी राकेश रॉय ने एसपी का स्वागत किया।

मोहित चावला ने कहा कि आज का दौर फिट रहने का है। जो व्यक्ति सेहतमंद है। वही हर काम में सफलता पा सकता है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी को कसरत निरन्तर करते रहना चाहिए। एसपी मोहित चावला ने बताया है कि इस व्यायामशाला में तमाम उपकरण हैं, जिसके प्रयोग से पुलिसकर्मी खुद को फिट रखेंगे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी मोहित चावला ने पुलिस जवानों से कहा कि जिम का भरपूर लाभ उठाएं और मेहनत कर अपने को फिट और स्वस्थ बनाए। पिछले कुछ समय में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों काम के लोड के चलते अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है। जिस पर काम करना काफी जरूरी है।
इस दौरान पटेल इंजीनियर, रणजीत पाण्डे, महिला थाना से एसएचओ कृष्णा देवी एसपी ऑफिस हेड क्लर्क प्रकाश शर्मा एएसआई प्रताप सिंह एएसआई दलीप सिंह, एसआई नरपत सिंह, एडिशनल एसएचओ बिक्रम सिंह, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह ,गुरचरण सिंह, रंगीला राम, मखन चौधरी, मोहन लाल, पवन कुमार,अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।