नाहन, 23 अप्रैल : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नाहन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त रामकुमार गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि रक्तदान मानवता की बड़ी सेवा है, जिसे महादान भी कहा जाता है। उन्होंने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए फाउंडेशन को बधाई दी साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी फाउंडेशन द्वारा ऐसे नेक कार्य किए जाएंगे।

निरंकारी मिशन की मंडल प्रमुख कौशल्या अग्रवाल एवं प्रचारक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 986 से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समाजसेवी कार्य कर रहा है। जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान शामिल है। उन्होंने कहा कि समूचे विश्व में 6,991 रक्तदान शिविरों का आयोजन फाउंडेशन द्वारा किया जा चुका है, जिसके करीब 11 लाख 58 हजार 760 यूनिट ब्लड एकत्र किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने कोविड के दौरान भी मिशन ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि निरंकारी बाबा का यह नारा है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को संत निरंकारी भवन नाहन में 100 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ब्लड बैंक से पहुंचे डॉ. पूजन, राजेश शर्मा, इन्द्र सिंह व मिशन से जुड़े विकास अग्रवाल, दलेर सिंह, रूपेश अग्रवाल,जय गोपाल, नीर पवन और शालिनी शर्मा समेत करीब 2 दर्जन से अधिक मिशनरी मौजूद रहे।