सोलन, 23 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र में परवाणु पुलिस ने व्यक्ति से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्रि विकास गैस एजेंसी सेक्टर-1 परमाणु में नाका लगाया था। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया और व्यक्ति ने जेब से पुड़िया सड़क किनारे फेंकी।चैकिंग करने पर पुड़िया से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान समर्थ प्रभाकर (33) निवासी फायर स्टेशन सेक्टर 3 परमाणु के रूप में हुई है।
एएसपी अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।