शिमला, 23 अप्रैल : सोलन में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के चुनाव का आयोजन किया गया। यह चुनाव ऑल इंडिया फुटबॉल एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स शिमला के ऑब्जवोरस की देखरेख में हुए। जिसमें सभी जिलों के फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दीपक शर्मा को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव पद के लिए चुना।

वहीं दीपक शर्मा की नियुक्ति पर जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों राकेश पाहवा, मोहम्मद इकराम, रंजीत राणा, मुकेश पुंडीर, संजीव सोलंकी, आशीष थापा,ईशान राव, धनराज स्वामी, कुलीन शर्मा एवं सभी फुटबॉल खिलाड़ियों ने दीपक शर्मा को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। दीपक शर्मा जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के प्रधान भी है और ऑल इंडिया फुटबॉल संघ में कंपटीशन कमेटी के मेंबर भी है।