नाहन, 22 अप्रैल : अमरपुर मोहल्ला स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र द्वारा 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान सेवा केंद्र में आए कई भाई-बहनों ने प्रात: काल हाउसिंग बोर्ड पार्क में प्रकृति से योग के प्रकंपन दिए।

इस अवसर पर केंद्र की संचालिका बीके रमा दीदी जी ने कहा कि स्वस्थ रहने का एकमात्र मूलमंत्र योग है। निरोगी बनने के लिए प्रकृति को दुआ दें और दुआ लें। उन्होंने कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखने में हमें प्रकृति का हमेशा सहयोग मिलता है, इसलिए हर पल प्रकृति का आभार व्यक्त करना चाहिये।
ब्रह्मा कुमारीज सहित उपस्थित लोगों ने प्राणायाम सहित अन्य लाभकारी योग क्रियाएं की। इस अवसर पर कुसुम, अनीता वर्मा, रानी बहन, अनीता टोंक, निशु, सोनिया राजीव, यादविंदर, अरुण, सहित अन्य मौजूद रहे।