मंडी, 22 अप्रैल : मंडी शहर के साथ लगीत कांगणीधार में बनाए जा रहे शिवधाम के पास आईआईटी के सहयोग से इंडियन नॉलेज सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आइआइटी ने 150 करोड़ देने की हामी भर दी है। सेंटर के लिए अतिरिक्त जमीन उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग से मंजूरी ली जा रही है।

यह जानकारी मंडी सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने शनिवार को एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इंडियन नॉलेज सेंटर के लिए आईआईटी के पास 300 करोड़ की राशि आई है। कुछ दिन पहले आईआईटी के डायरेक्टर और डीसी मंडी उनके पास इसके निर्माण के लिए स्थान चयन को लेकर आए थे, जिन्हें शिवधाम के पास इसे बनाने का सुझाव दिया गया है। वहां पर अतिरिक्त भूमि के लिए वन विभाग के पास आवेदन किया जाएगा।
अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार में शुरू हुए शिवधाम प्रोजेक्ट का कार्य मौजूदा समय में बंद पड़ा हुआ है। जो कंपनी इस कार्य को कर रही थी, उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस कंपनी ने अब इन्हें संपर्क साधकर दोबारा से इस कार्य को उसी रेट पर करने की हामी भरी है। इस संदर्भ में वे जल्द ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे। वहीं, सीएम ने एडीबी के तहत इसके लिए 130 करोड़ की राशि देने की हामी भी भर दी है।