नाहन, 21 अप्रैल : श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार (MLA Vinay Kumar) को कांग्रेस कमेटी के पूर्व राज्य सचिव बृजराज ठाकुर सहित चार कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने का प्रस्ताव शर्मिंदगी दे गया है। हड़बड़ाहट में उठाए गए कदम पर विधायक को झटका लगा है।
दरअसल, संगड़ाह बीडीसी पर हाल ही में कांग्रेस ने कब्जा किया। ये अलग बात थी कि खासी जद्दोजहद के बाद बीडीसी(BDC) की सत्ता पाने में भी विधायक बाल-बाल कामयाब हुए थे। अन्यथा, एक बार तो आसार ऐसे भी पैदा हो गए थे कि बीडीसी में कांग्रेस को किरकिरी का सामना करना पड़ेगा। खैर, चंद रोज पहले विधायक हड़बड़ाहट में विश्रामगृह में आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित करवा बैठे। इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान सिरमौर कांग्रेस प्रचार व प्रसार कमेटी के अध्यक्ष व पीसीसी के पूर्व सचिव बृजराज ठाकुर सहित चार को निष्कासित करने का अनुमोदन किया गया।

दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस की राज्य अनुशासन समिति ने प्रस्ताव पर रत्ती भर भी गौर नहीं किया। इसके विपरीत मीडिया के समाचारों के आधार पर ही इसे खारिज कर दिया गया। प्रस्ताव की प्रतिलिपि को भी पढ़ने की जरूरत नहीं समझी गई। गौरतलब है कि पूर्व पीसीसी सचिव बृजराज ठाकुर सीएम के करीबी भी हैं।
रोचक बात ये है कि विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की थी। इसके बाद ही प्रदेश अनुशासन समिति ने निष्कासन को सिरे से खारिज करने के लिखित आदेश जारी कर दिए। सवाल ये भी उठाया जा रहा है कि संगड़ाह कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष पद पर लंबे अरसे से एक ही व्यक्ति का क्यों कब्ज़ा है। ये तय है कि आने वाले समय में ये घटनाक्रम विधायक के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में अपर व लोअर बेल्ट की सियासत होती है। बृज ठाकुर अपर बेल्ट से है जबकि विधायक विनय का संबंध लोअर बेल्ट से है।
हालांकि, विधायक के लिए राहत वाली बात ये है कि संगड़ाह कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष को ये हिदायत दी गई है कि शिकायत की काॅपी को अनुशासन समिति को फैक्ट के साथ भेजा जाए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विधायक की मुख्य संसदीय सचिव पद की दावेदारी को भी खारिज किया था।