बिलासपुर, 21 अप्रैल : चंडीगढ़- मनाली हाईवे पर कल्लर गांव के समीप एक अज्ञात ट्रक ने वृद्ध व्यक्ति को कुचल डाला। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था। इस दौरान अज्ञात ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद चालक ट्रक सहित स्वारघाट की तरफ फरार हो गया। हिट एंड रन के मामले में अंतिम समाचार तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था। मृतक की पहचान सुखराम (80) पुत्र ज्यूणू राम निवासी कल्लर जिला बिलासपुर क़े रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया हैl
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।