सोलन, 21 अप्रैल : बद्दी पुलिस ने देवेंद्र कुमार की हत्या की वारदात में दूसरी गिरफ्तारी की है। हालांकि, दूसरी गिरफ्तारी के बाद ये माना जा रहा है कि पुलिस ने वारदात को पूरी तरह से क्रैक कर लिया है, लेकिन फिलहाल हत्या के मोटिव का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।

11 अप्रैल को जोगिया के रहने वाले महेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उनके बेटे देवेंद्र कुमार की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। युवक को पीट-पीट कर ही मौत के घाट उतार दिया गया था। वारदात के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने साईं डबरा के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र कर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
ताजा जानकारी में पुलिस ने नालागढ़ के सेरी के रहने वाले अन्य आरोपी शिव कुमार पुत्र धर्म सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुष्टि की है।