शिमला, 20 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश सरकार ने वीरवार को 11 तहसीलदारों को इधर-उधर किया हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने वीरवार को तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

अधिसूचना के मुताबिक जगपाल सिंह को नेरवा से कसौली, जय सिंह को पूह से शिलाई, हरीश कुमार को जोगिंद्रनगर से बैजनाथ व भावना वर्मा को बैजनाथ से जोगिंदर नगर में तहसीलदार लगाया गया है। इसी कड़ी में वहीं मोहन जिस्टु को कसौली से शिमला, राजेंद्र सिंह को कुपवी से कंडाघाट, अमन कुमार को कंडाघाट से कुपवी, अशोक कुमार को भरमौर से हमीरपुर, राजीव रांटा को संगड़ाह से सोलन और विपिन ठाकुर को श्री नयना देवी जी स्वारघाट से घनारी ट्रांसफर किया गया है।