रिकांगपिओ, 20 अप्रैल : मंगलवार रात से हो रही बारिश व बर्फ़बारी के बाद पावरी से पूह की ओर हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग पर पत्थरों के गिरने से सफर करना जोखिम भरा है। हालांकि मार्ग अवरुद्ध नहीं है, लेकिन बारिश व बर्फ़बारी के बाद चट्टानें खिसकने का खतरा बना हुआ है। कई स्थानों पर पत्थर गिर रहे हैं।

गनीमत यह है कि अभी तक कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बर्फ़बारी व बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है कि खराब मौसम के चलते किन्नौर में भारी वर्षा हो रही है। जिस कारण सड़कों पर पत्थर गिरने व भूस्खलन की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि वेवजह का सफ़र न करें और नदी नालों के समीप न जाएं। घरों में रहे व सुरक्षित रहे। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर के हेल्प लाइन – 1077, 01786-223151,52,53,54,55 मोबाइल नंबर 8580819827, 9459457587 पर कॉल कर सूचित करें। बर्फ़बारी व मार्ग अवरुद्ध होने से नेसंग, आसरंग व सांगला की ओर निगम की बस नहीं चलाई जा रही है, जबकि अन्य स्थानों पर यातायात सुचारू है।