नाहन/शिमला, 19 अप्रैल : 9 अनमोल जीवन बचाने के लिए नाहन से शुरू हुई “सिरमौरी चिता” सुनील शर्मा (Sunil Sharma) की दौड़ सातवें दिन मां हाटेश्वरी के प्रांगण हाटकोटी में पहुंच गई है। बुधवार को सुनील शर्मा ने कोटखाई से दौड़ शुरू की थी। हालांकि उन्होंने बताया कि बुधवार की दौड़ में बारिश की वजह से काफी खलल पड़ा। उन्होंने बताया कि दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला रहा, जिस कारण दौड़ में परेशानियां हुई।
सुनील शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों का इस पूरे सफर में काफी सहयोग मिल रहा है। अब तक तकरीबन अढाई लाख की चैरिटी इकट्ठा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक वह तकरीबन 300 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। थकान महसूस नहीं हो रही है क्योंकि लोगों का स्नेह और प्यार उन्हें आगे बढ़ने की उर्जा प्रदान कर रहा है। सुनील शर्मा ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो वह वीरवार शाम को रामपुर पहुंच जाएंगे।

बातचीत के दौरान सुनील शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि वह 23 अप्रैल तक शिमला पहुंच जाए। इसके लिए मौसम का साथ आवश्यक है। सूबे में 22 अप्रैल तक बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। सुनील शर्मा ने बताया कि इन 7 दिनों में आम जनमानस का काफी सहयोग मिला है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी उन्हें इस तरह का सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनका 9 अनमोल बचाने का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है यदि आम लोग इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आपको बता दें कि “सिरमौरी चिता” से विख्यात सुनील शर्मा ने 13 अप्रैल को नाहन के प्राचीन कालीस्थान मंदिर के प्रांगण से चैरिटी रन शुरू की थी। पहले दिन सुनील शर्मा ने पांवटा तक का सफर तय किया। इसके बाद पहाड़ों की ओर रवाना होते हुए शिलाई से मिनस होते हुए शिमला जिला में प्रवेश किया। चौपाल में सुनील शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कहीं दानी सज्जनों ने दिल खोलकर नो अनमोल जीवन बचाने के लिए चैरिटी दी।