बिलासपुर, 19 अप्रैल : बीती रात भारी आंधी और बारिश से बिलासपुर जिले के सिहडा पंचायत के अनंत राम की पशुशाला को भारी नुकसान पहुंचा है। अनंत राम जैसे ही सुबह पशुशाला की तरफ पशुओं को पानी और घास डालने के लिए गया तो देखा कि पशुशाला की छत के टीन उड़ कर इधर- उधर बिखरे पड़े हैं। राहत की बात ये है कि पशुओं को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अब वह अपने पशुओं को अपने पड़ोसी के पशुशाला में बांध रहे हैं।

जवाहर बाल मंच के बिलासपुर सदर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि अनंत राम एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं। इस तरह की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने बिलासपुर प्रशासन से मांग की है कि अनंत राम के परिवार को पशुशाला की छत पर टीन डालने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करें, ताकि पशुधन को छत मिल सके और अनंत राम के परिवार को राहत मिल सके।