मंडी, 19 अप्रैल : पंडोह बाजार स्थित श्री बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा बाबाजी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में सतगुरु भजन मंडली होशियारपुर वाले से आए सोनू सैनी और सुक्खा सैनी सहित अन्य कलाकारों ने बाबा बालक नाथ की महिमा के भजन गाकर उपस्थित भक्तों को उनके संदेश से रूबरू करवाने का प्रयास किया।

सोनू सैनी ने एक से बढ़कर एक बाबा बालक नाथ के भजन गाए, जिन पर पंडोह के लोग जमकर झूमे। रात 9 बजे से शुरू हुआ यह जागरण सुबह 3 बजे तक जारी रहा और बाबाजी के भजनों को सुनने के लिए पूरा पंडाल भरा रहा। लोगों ने बड़े ही चाव और श्रद्धा के साथ बाबाजी के भजनों को सुना और उनपर झूमे। रात 9 बजे मंदिर से बाबाजी की ज्योति को पंडाल में लाया गया, जहां पर ज्योति प्रज्जवलित करने के बाद भव्य जागरण का आगाज हुआ।
छोटे-छोटे बालकों को बाबा बालक नाथ, भोलेनाथ, माता पार्वती और उनके गुणों के रूप में सजाया गया था, जिनके आगे नतमस्तक होकर लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

सतगुरु भजन मंडल होशियारपुर से आए सोनू सैनी ने बताया कि पंडोह के भक्तों ने जागरण को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया और सभी देर रात तक पंडाल में भक्ति रंग में रंगे हुए नजर आए। जागरण के दौरान इस बात का अहसास हो गया कि पंडोह के लोगों पर बाबा बालक नाथ का पूरा आशीर्वाद है और यह कस्वा बाबाजी के आशीर्वाद से खूब फल फूल रहा है।
उन्होंने बाबाजी की ऐसी की कृपा बनी रहने की कामना भी की। उन्होंने बताया कि उनके आने वाले भजनों की जानकारी लोगों को उनके यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट से मिल जाएगी। इस दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर में रात भर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसके माध्यम से यहां आए हर श्रद्धालु को प्रसाद वितरित किया गया।