मंडी, 19 अप्रैल : क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से देश और प्रदेश की विभिन्न नामी कंपनियां 1500 पदों को भरने के लिए यहां आई हुई थी। इन पदों के लिए 2500 के करीब बेरोजगार मेले में पहुंचे लेकिन मात्र 500 लोगों को ही नौकरी का अवसर मिल पाया,जबकि बाकी लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से इस मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 2500 के करीब लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंने रोजगार मेले में आई सभी कंपनियों, विभागाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।
रोजगार कार्यालय में यंग प्रोफेशनल के पद पर तैनात विप्लव ने बताया कि कंपनियों ने गहन साक्षात्कार के माध्यम से लोगों का चयन किया है। इसलिए जो कंपनियों के मापदंडों पर खरे उतरे उन्हें चयनित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 8वीं से लेकर एमबीए तक के बेरोजगार युवाओं को इस मेले के माध्यम से रोजगार देने का प्रयास किया गया। चयनित युवाओं को 10 हजार से लेकर 48 हजार तक का पैकेज कंपनियों के माध्यम से मिलेगा।