मंडी, 19 अप्रैल : जिला के द्रंग क्षेत्र के कांडी जोत में ट्रैकिंग पर निकले यूएसए के एक पर्यटक की गिरने से नहीं हृदय गति रुकने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना बीती शाम मंगलवार की है। मृतक की पहचान 61 वर्षीय गैड कार्मी निवासी यूएस के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के गांधीनगर से पांच दोस्त कांडी जोत के लिए ट्रैकिंग पर निकले थे। ट्रैकिंग के दौरान 61 वर्षीय गैड कार्मी को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद गैड कार्मी के साथियों ने सीपीआर तकनीक से सांस देने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गैड कार्मी के साथियों ने पधर थाना की टीम को घटना के बारे में सूचना दी। पधर पुलिस के 6 जवानों की टीम ने पहाड़ी पर रेस्क्यू कर शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। बुधवार को कुल्लू में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह सभी पर्यटक कुल्लू जिला के गंगानगर में टूरिस्ट वीजा पर रहते हैं। गैड कार्मी भी अपनी पत्नी अलीशा के साथ लंबे समय से गांधीनगर कुल्लू में ही रह रहे थे। मंगलवार को इनका दल ट्रैकिंग पर निकला था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत बुधवार को गैड कार्मी का कुल्लू में ही हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार कार्डियक अरेस्ट से गैड कार्मी की मौत हुई है। पधर थाना की टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।