राजगढ़, 19 अप्रैल : सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की यशवंतनगर पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। खाकी को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सनौरा करगाणू के पलाशला गांव में गीता राम द्वारा अफीम के पौधों की खेती की गई है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गीताराम के बेटे गंगूराम द्वारा खेतों में उगाए गए 1539 पौधों को बरामद किया गया। पुलिस गीताराम की भी तलाश कर रही है।

पुलिस ने गीताराम व गंगूराम के विरुद्ध राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है। उधर, आरोपी गंगूराम को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गंगूराम को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।