सोलन, 18 अप्रैल : बेशक ही पर्वतारोही बलजीत कौर को लेकर सोशल मीडिया में अनहोनी की सूचना मिल रही थी। लेकिन मां का दिल नहीं मान रहा था कि बेटी के साथ अनहोनी घटना घट चुकी है। एक खास बातचीत के दौरान यह बात हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी ने कही।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना पर मुझे विश्वास नही हो रहा था। मैं हमेशा भक्ति में लीन रहती हुं, सुबह भी गुरु की भक्ति में लीन थी। उन्होंने कहा कि वह मेरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की बेटी है। दुआओं का ही असर है कि उसके कुशल होने की जानकारी मिली है। अधिकारियों द्वारा भी बेटी के कुशल होने की जानकारी दी गई है। फिलहाल बेटी से बात नहीं हो पाई है।

#Watch: माउंटेन गर्ल बलजीत कौर की माँ शांति देवी को नहीं था अनहोनी पर विश्वास
जिला सोलन के अंतर्गत ममलीग के छोटे से गांव से संबंध रखने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर के चोटी पर चढाई करते हुए दम घुटने से मौत की खबर आग की तरह से फैल गई थी। आनन-फानन में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल व सूबे के मुख्यमंत्री सहित असंख्य लोगो ने शोक व्यक्त कर दिया था। लेकिन कुछ समय पश्चात सूचना आई कि बलजीत को रेस्क्यू कर लिया गया है।
पुलिस प्रशासन सुबह ही पर्वतारोही बलजीत कौर के घर पहुंच गया था। लेकिन कुछ समय पश्चात राहत की खबर ने मायूस चेहरे पर खुशी लौटा दी। आशा वर्कर के अतिरिक्त रिश्तेदार एवं अन्य ग्रामीण भी बलजीत के घर पहुंचना शुरू हो गए थे।