काजा, 17अप्रैल : चीन बॉर्डर से सटे हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र स्पीति घाटी में लोग बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के समर्थन में सड़कों पर उतर गए। बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के समर्थन में सोमवार को समर्थकों ने काजा जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने भ्रामक खबरे फैलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। वहीं देश के कुछ सेलिब्रेटी भी निशाने पर लिए गए। स्पीति के बौद्ध अनुयायियों ने काज़ा हेलिपैड से एडीसी कार्यालय तक शांति मार्च निकाला।

बौद्ध गुरुओं ने कहा कि दलाई लामा शांति,अहिंसा,साम्प्रदायिक सौहार्द,प्यार,करुणा, दयालुता के अग्रदूत हैं। जिन्हें सारी दुनिया जानती है। कुछ अज्ञानी लोग आपत्तिजनक टिप्पणियां कर बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु का अपमान कर रहे है। जिसकी बौद्ध जगत के लोग कड़ी आलोचना करते है। रोष रैली में स्थानीय विधायक रवि ठाकुर भी शामिल हुए।
बता दें कि हाल ही में दलाई लामा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।दलाई लामा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर मामले पर सफाई भी जारी की गई थी।