ऊना, 17 अप्रैल : शहर के वार्ड नंबर एक फ्रेंड्स कॉलोनी में अज्ञात शातिरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ किया हैं। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि बीती 13 अप्रैल को परिवार सहित छुट्टियों में अपने गांव नेरी, बंगाणा गए थे। रविवार रात्रि को जब वापस पत्नी, बच्चे किराये के मकान में पहुंचे, तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला और सभी अलमारी के ताले टूटे हुए थे। बैड बॉक्स से भी सामान निकालकर बाहर फेंका हुआ था। पर्स बाहर टेबल पर फेंका हुआ था। पर्स में चार हजार की नकदी, सोने की दो चूडियां, कान की बालियां व एक अंगूठी सहित अन्य आभूषण गायब थे।
एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।