शिमला, 15 अप्रैल : रामपुर उपमंडल बरांदली गांव के रहने वाले देवेंद्र पौंडा राष्ट्र स्तर की परीक्षा पास कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। देवेंद्र पौंडा राष्ट्र स्तरीय जज और रेफरी की परीक्षा उत्तीर्ण अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
देवेंद्र ने भारतीय मुक्केबाजी संघ की 27 फरवरी से दो मार्च तक हुई परीक्षा में हिस्सा लिया था। यह परीक्षा भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया था, जिसमें देशभर से 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से रेफरी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। पौंडा ने कहा कि परीक्षा में अलग-अलग राज्यों से आए 32 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर बतौर जज और रेफरी सेवाएं देंगे। देवेंद्र 20 साल से मुक्केबाजी के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते आ रहे है, जिसका लाभ अनेकों युवा को हुआ है।