रोनहाट/नेरवा, 15 अप्रैल : समूचा प्रदेश शनिवार को हिमाचल दिवस की स्थापना के 76वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा हुआ था। वहीं, ‘सिरमौरी चीता’ सुनील शर्मा टौंस नदी के किनारे 9 जीवन बचाने के लिए दौड़ रहा था। शनिवार शाम सुनील ने शिमला जिला में प्रवेश कर लिया। अब तक ‘द ग्रेट सिरमौर रन’ में सुनील लगभग 150 किलोमीटर की दूर तय कर चुका है।

तीसरे दिन का पड़ाव गुम्मा में होगा। यहां पहुंचने तक सुनील करीब 175 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके होंगे। पहला रात्रि ठहराव पांवटा साहिब में हुआ था, जबकि दूसरा ठहराव सुनील ने कफोटा में किया था। रन के दौरान सुनील को आम जनमानस का स्नेह व प्यार मिल रहा है। रविवार को चौथे पड़ाव में सुनील का रात्रि ठहराव चौपाल में होगा। धावक सुनील शर्मा ने 13 अप्रैल को नाहन के प्राचीन कालीस्थान मंदिर के प्रांगण से रन शुरू की थी। सुनील ने कहा था कि शिलाई तक की यात्रा कठिन होगी। इसके बाद ऊंचे पहाड़ों के बीच से सफर सुहावना होगा।
शनिवार शाम 7 बजे सुनील का कारवां मिनस पहुंच चुका था। बता दें कि टौंस नदी हिमाचल व उत्तराखंड को विभाजित करती है। यहां के नजारे बेहद ही मनोरम हैं। उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत में सुनील शर्मा तरोताजा प्रतीत हो रहे थे। उनका कहना था कि गुम्मा से चौपाल तक का सफर रविवार को तय करेंगे। चौपाल में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है।
बता दें कि चौपाल में युवाओं ने सुनील का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी भी की हुई है। चौपाल उपमंडल के बाद ठियोग की सीमा में दाखिल होंगे। सुनील ने 23 अप्रैल तक शिमला पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।