मंडी, 13 अप्रैल : मंडी जनपद के औट में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां औट के समीप संदली मोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रहे एसयूवी कार चालक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उपचार के दौरान एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर, चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी कार चालक तरुण कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा था। वहीं बाइक सवार कुल्लू की तरफ जा रहे थे। औट के समीप संदली मोड़ पर सुबह करीब 11 बजे कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद डाला। वहीं एक अन्य बाइक पर भी कार चालक ने टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर भी 2 युवक सवार थे। कार की टक्कर से सभी बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटना के उपरांत सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान सराज क्षेत्र के कलहनी गांव के 19 वर्षीय जितेंद्र की मौत हो गई है। वहीं उसके साथी 19 वर्षीय यशपाल निवासी बालीचौकी को कुल्लू रैफर कर दिया गया है, जहां यशपाल की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कल मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसयूवी चालक चंबा जिला का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि औट थाना की टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।