ऊना, 13 अप्रैल : जनपद के एक गांव से लापता 15 साल की किशोरी के साथ होशियारपुर में दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पंजाब के गुरदासपुर जिला के तहत फतेहगढ़ चूड़ियां के निवासी अनमोल को गिरफ्तार किया है। ऊना पुलिस ने किशोरी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल करवाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में आईपीसी और पोक्सो की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं, इस बच्ची को भगाने के पीछे उसी के मामा का हाथ बताया गया है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना की तरह घर से स्कूल गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। परिजनों ने छात्रा की अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत सौंपी गई। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आईएसबीटी की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो वहां पर यह छात्रा एक व्यक्ति के साथ पंजाब रोडवेज की बस में सवार होते हुए दिखाई दी।
होशियारपुर में पुलिस ने लापता हुई छात्रा को आरोपी के ही साथ पकडऩे में भी सफलता हासिल की। पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने बताया कि होशियारपुर के एक होटल में उसके साथ यौन शोषण किया गया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के साथ एक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने में उसी के अपने मामा होशियारपुर निवासी दीपक नाम के एक व्यक्ति का भी हाथ है।
एएसपी ऊना अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दीपक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता को मेडिकल करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।