बोले..आरोपी की अग्रिम जमानत को रद्द करवाने की कोशिश करेगी पुलिस
मंडी, 13 अप्रैल : गोहर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मानसा गांव में नाबालिग द्वारा की गई आत्महत्या मामले में पिछले कल परिजनों ने थाने का घेराव किया था। मामले को बढ़ता देख आज एसपी सौम्या सांबशिवन मृतका के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंची और ढांढस बंधाया।

एसपी ने मृतका के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में जो आरोपी युवक है उसने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी है। इस जमानत पर आने वाली 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। उस दिन पुलिस अदालत के समक्ष आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में भेजने की अपील करेगी।
पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में की गई देरी को लेकर सौम्या सांबशिवन ने कहा कि यह मामला उनके मंडी में कार्यभार संभालने से पहले का है। एफआईआर दर्ज करने में देरी क्यों हुई और पुलिस की तरफ से कहां चूक हुई। इस बात को लेकर भी अलग से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं, मृतका नाबालिग के परिजन एसपी मंडी की तरफ से मिले आश्वासन से संतुष्ट नजर आए। मृतका के पिता पूरन चंद ने कहा कि उनकी तरफ से इस मामले को लेकर आवाज उठाने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसपी उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगी।