हमीरपुर, 13 अप्रैल : तेज़ रफ्तारी ने 2 बहनों के इकलौते भाई को निगल लिया है। घटना हमीरपुर जिले के नादौन के नेशनल हाईवे की है। जहां हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है। मृतक 19 वर्षीय साहिल शर्मा मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन था, जहां से डॉक्टरों ने 12 अप्रैल को उसे घर भेज दिया था। घर पहुंचने के बाद अचानक उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए ले गए। जहां रात को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक साहिल 2 बहनों का अकेला भाई था। उसकी मृत्यु होने से घर में सन्नाटा छा गया है। माता-पिता व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि नेशनल हाईवे पर 14 मार्च को रंगस के सलोआ गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ड्रेन में गिर गई थी। नौंहगी के गांव कथलानी का साहिल अपने दोस्त रजत गोलू पटियाल के साथ बाइक पर जा रहा था।