सोलन, 11 अप्रैल : बतौर ज़िलाधीश मनमोहन शर्मा ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वो एक तजुर्बेकार प्रशासनिक अधिकारी है। 1998 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा (Himachal Administrative Officer) अधिकारी मनमोहन शर्मा का इंडक्शन 2003 भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) में हुआ। इससे पहले वो शहरी विकास विभाग में निदेशक तथा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी

अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। शिमला जनपद के ठियोग उपमंडल में छैला के समीप घुंड गांव के रहने वाले प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन शर्मा की पहचान सौम्य व मिलनसार प्रशासनिक अधिकारियों में होती है। संयम से निर्णय लेने की क्षमता भी है। भाई व भाभी न्यायिक सेवा अधिकारी के तौर पर सेवाएं प्रदान कर रहे है।
बतौर ज़िलाधीश कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मनमोहन शर्मा (IAS Manmohan Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को समय पर लक्षित वर्ग तक पहुंचाना और जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
IAS अधिकारी को सहायक आयुक्त एवं खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़, अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सिरमौर,एसडीएम पावंटा साहिब व नाहन के अलावा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं प्रदान करने का अनुभव हैं। बतौर उपायुक्त पहली पारी शुरू की है।