ऊना, 11 अप्रैल : जिला के उपमंडल गगरेट में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों से 26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अम्बोटा बाईपास मार्ग पर थाना प्रभारी गगरेट अशोक कुमार अपनी टीम सहित गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, जिसमें दो युवक सवार थे। दोनों युवक पुलिस को देख घबरा गए। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 16.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान हनी शर्मा (22), पुत्र राजेश शर्मा, गांव थनेरी व दीपक अत्री (24) पुत्र हरीश चंद, निवासी झनियारा ज़िला हमीरपुर के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में युवक स्विफ्ट कार में 9.81 ग्राम चिट्टा ले जा रहा था, जिसकी पहचान संदीप बक्शी (32) पुत्र सुभाष बक्शी निवासी ठठल तहसील अम्ब ज़िला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि ये तीनों आरोपी चिट्टे का व्यापार करते है और लम्बे समय से इस कारोबार को अंजाम दे रहे है। इन दोनों के पकड़े जाने से चिट्टा माफिया की कमर तोड़ कर रख दी है।
मामले से एक बात और भी सामने आई है कि पिछले लम्बे समय से हमीरपुर ज़िला के लोग पकड़े जा रहे है, लेकिन उनके पास ज्यादा चिट्टा नहीं पकड़ा गया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि ज़िला हमीरपुर में होने वाली चिट्टा सप्लाई पर पूर्णतया रोक लग जाएगी।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस चिट्टा माफिया के सरगना को पकड़ने के लिए लगातर प्रयास कर रही है। उन्हें इन मामलों में सफलता भी मिल रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।