मंडी, 11 अप्रैल : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि बिना जन सहयोग के नशे का खात्मा संभव नहीं है। यह बात उन्होंने मंगलवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी व नशा निवारण केंद्र का दौरा करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही।

राज्यपाल शुक्ला ने कहा जोनल हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। आने वाले समय में इसमें और ज्यादा इजाफा करने की जरूरत है। नशा निवारण केंद्र का भी सही ढंग से संचालन हो रहा है। 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र में आज सिर्फ 4 लोग उपचाराधीन हैं। लोगों को चाहिए कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में जा चुका है, तो उसे इन केंद्रों तक पहुंचाएं। उसका उपचार करवा उसे बेहतर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शासन व प्रशासन अपनी तरफ से बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह तब तक संभव नहीं जब तक जनसहयोग नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज टीबी जैसी बीमारी भी नशे के प्रचलन के कारण बढ़ रही है।
ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसी बीमारियों के खात्मे के लिए मिलकर प्रयास करें। ताकि शासन व प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को बल मिल सके। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा व जिला के सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।