नाहन, 11 अप्रैल : चंद रोज से शहर के चौगान के समीप महलात की घाटी पर माहौल बदला-बदला हुआ है। वाहनों का जमावड़ा नजर नहीं आ रहा है। घाटी पर दो तरफा वाहनों की पार्किंग न होने की वजह से राहगीर खासकर बच्चे राहत महसूस कर रहे है।

खास बात यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिलीवरी वैन (Cash Delivery Van) की बेतरतीब पार्किंग भी नजर नहीं आ रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से महलात की घाटी के अलावा दिल्ली गेट की तरफ भी ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। घाटी पर केवल इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं, जिनके धारक शायद इस बात से बेखबर होते हैं कि चालान का संदेश मोबाइल पर आ सकता है।
उल्लेखनीय है कि शाही महल (Royal Palace) के समीप रहने वाले लोगों ने ओल्ड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के प्रवेश द्वार से आगे नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) को लेकर भी एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा था। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही शाही महल के सामने वाले इलाके को नो पार्किंग जोन की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस भी वाहनों के जमावड़े पर कदम उठाने की स्थिति में आ जाएगी।
तर्क दिया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या सीमित है। लेकिन लोगों का कहना है कि सीमित पुलिसकर्मी भी अगर ड्यूटी वाले इलाके में मुस्तैदी से डटे रहे तो शहर का केंद्र बिंदु चौगान में अवैध पार्किंग के जमावड़े से मुक्ति हासिल की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि महलात पर लोडिंग व अनलोडिंग पॉइंट को भी अलग से चिन्हित करने का प्रस्ताव है। कुल मिलाकर यह उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में भी घाटी इसी तरह से वाहनों के जमावड़े से मुक्त रहेगी।