सोलन, 10 अप्रैल : जिला के बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास पंचपरमेशवर मंदिर समीप नेशनल हाइवे से एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि 3 को आई हल्की चोटे आई है।

घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के मदद से क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कार सोलन से धर्मपुर की तरफ जा रही थी। कार में सवार चार लोगो में से 2 ने धर्मपुर जाने के लिए लिफ्ट ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।