शिमला, 10 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के खेल निदेशक राजीव कुमार द्वारा एयर पिस्टल टिप्स ट्रिक्स (पार्ट-4) पुस्तक का विमोचन चंडीगढ़ की सेक्टर 25 शूटिंग रेंज में किया गया। इस दौरान पुस्तक के लेखक बलविंदर सिंह व शूटर आयुषी नेगी भी मौजूद थी।

लेखक का तर्क है कि पुस्तक में एयर पिस्टल की निशानेबाजी को लेकर अनुभव के आधार पर टिप्स व ट्रिक्स उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रदेश के खेल निदेशक आने वाली अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचे थे।
निदेशक ने बताया कि यह पुस्तक पिस्टल शूटर के लिए फायदेमंद साबित होगी, इसमें कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है। निदेशक ने बताया कि लेखक द्वारा युटुब चैनल पर भी वीडियो के माध्यम से पिस्टल शूटिंग की बारीकियों को सिखाया जाता है, उभरते निशानेबाजों को इसका फायदा लेना चाहिए।