सोलन, 10 अप्रैल : जिला के धरजा के समीप एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ढांक में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़-सोलन मुख्य सड़क पर सिरमौर से सोलन की तरफ आ रही मारुति कार (HP-64B- 8499) धरजा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से ढ़ांक में जा गिरी।
मृतक की पहचान सुशील कुमार (40) पुत्र श्यामानंद कौंडल निवासी पट्टाब्रावरी सोलन के रूप में हुई है। वहीं नवीन कुमार, निवासी गांव राडियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी अजय कुमार राणा ने मामले की की पुष्टि की है।