हमीरपुर, 10 अप्रैल : हमीरपुर जनपद के नादौन पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग उनके स्वागत के लिए डाइट गौना करौर के मैदान में पहुंचे हुए थे। सीएम सुक्खू का नादौन विधानसभा का यह दूसरा दौरा है।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी की सजा पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा वाले बताएं कि आज तक मानहानि के मामले में किसे 2 साल की सजा हुई है। इस दौरान स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लाइज यूनियन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू से मिलने सेरा पहुंचे।