हमीरपुर, 10 अप्रैल : जनपद के सुजानपुर स्थित बड़बदार के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

सुजानपुर एसएचओ ललित महंत ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। हादसे में घायल विनय कुमार निवासी गजरेहडा चबूतरा अपने घर से सुजानपुर की तरफ आ रहा था। रास्ते में बडबदार के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। व्यक्ति को तुरंत एम्बुलेंस में हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल व्यक्ति को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।