लाहौल-स्पीति/तेंजिन : स्पीति घाटी के क्याटो तकलिंगला सड़क निर्माण के कार्य की स्वीकृति हेतु जिला के कांग्रेस नेता बीर बगत ने विधायक रवि ठाकुर के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा है। बीर बगत सिंह ने प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह से गुहार लगाते हुए कहा कि स्पीति के क्याटो से तकलिंगला-कोरजोक तक सड़क बन जाने से हिंदुस्तान तिब्बत सड़क होकर भारतीय सेना साल भर लद्दाख की सीमाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगी।

लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी लेह से सीधे डबललेन मार्ग से जुड़ जाएगा। इस मार्ग की खास बात यह है कि यह ज्यादातर मैदानी व सामान्य पहाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। भारी बर्फबारी के बावजूद यह मार्ग साल भर खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि सेना, पर्यटकों व आम लोगों को मात्र एक 12 हजार फीट ऊंचा तगलिंग-ला दर्रा ही पार करना पड़ेगा।
स्पीति घाटी के लोग लंबे समय से क्याटो से तकलिंगला सड़क का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बहरहाल, क्याटो तगलिंगला सड़क को लेकर बीआरओ ने ग्राउंड लेवल पर सर्वेक्षण पूरा कर इसकी डीपीआर मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेजी थी। केंद्र सरकार की स्पीति घाटी की वर्षों पुरानी मांग को मानने के इस फैसले ने घाटी में आशा व खुशी की नई किरण ला दी है।