घुमारवी, 09 अप्रैल : जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव का रविवार को समापन हो गया है। समापन समारोह में प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कुश्ती के विजेता पहलवानों को नकदी राशि देकर सम्मानित किया। मेले के अंतिम दिन कई नामी पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए।
रोहतक के विकास पहलवान ने बड़ी माली जीती। जबकि भोला पटियाला उपविजेता रहे। हिमाचल कुमार का खिताब पकंज मंडी के मुकेश उपविजेता रहा। बिलासपुर कुमार कुश्ती का खिताब घुमारवीं के पहलवान निशांत चंदेल ने जीता। दूसरे स्थान पर सूर्यांश बरठी रहा है। महिला कुश्ती में सोलन की राधा पहलवान विजेता रही। उपविजेता कृतिका पहलवान रही। सभी विजेता व उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बड़ी माली विजेता पहलवान को 51 हजार रुपए की राशि व गुर्ज जबकि उप विजेता पहलवान को 41 हजार रुपए की राशि दी गयी। वही सेमीफाइनल में पहुंचे चार पहलवानों को सात-सात हजार रुपए की राशि दी गई। क्वाटर फाइनल के आठ पहलवानों चार-चार हजार रूपए की राशि दी गई। इसके अलावा हिमाचल कुमार विजेता पहलवान को 21 हजार की राशि व गूर्ज व उपविजेता पहलवान को 15 हजार की राशि दी जाएगी। इस वर्ग में सेमीफाइनल के पहलवानों को 5 हजार की राशि, जबकि क्वार्टर फाइनल के पहलवानों को दो दो हजार रुपए की राशि दी गयी।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेले व त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक है। इनके आयोजन से जहां परस्पर प्रेम व भ्रातृ भाव को बढ़ावा मिलता है वहीं यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होते है।
इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक राज , झंडुत्ता से प्रत्याशी रहे विवेक कुमार,घुमारवीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जागीर मेहता, उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर, उपमंडल पुलिस अधीक्षक चंद्रपाल सिंह उपस्थित थे।