सोलन, 09 अप्रैल : परवाणू थाना के अंतर्गत शनिवार देर रात लगभग 11 बजे आयशर गेट के समीप डेली नीड की दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी।

अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन अंदर बिजली की तारे होने के चलते पानी में करंट आ रहा था। जिसके चलते आग बुझाने के काम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बिजली बोर्ड की कर्मियों ने सप्लाई कुछ देर के लिये बन्द की जिसके बाद आग बुझाई गई।
दुकान की मालिक वीना राणा ने बताया कि वह 20 साल से इस दुकान को चला रही है। घर का गुजारा उसी दुकान से चलता है। रात 10 बजे पुलिस स्टेशन से फोन आने पर दुकान में आग लगने का पता चला। वीना ने बताया की दुकान में रखा सारा समान जल गया है, जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है। फायर विभाग के टेक चंद ने बताया कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।