पांवटा साहिब, 9 अप्रैल : सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 40 पेटियां बरामद की हैं। एसआईयू की टीम ने कोलर में रणवीर उर्फ राणी के कब्जे से 30 पेटियां अवैध शराब की बरामद की। एसआईयू को खुफिया जानकारी मिली थी कि रणवीर ने पिता लाल सिंह के मकान के भीतर अपने हिस्से में आए कमरे में भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब रखी हुई है।
लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि कमरा बेटे के हिस्से में है। इसकी चाबी उसी के पास है। पुलिस टीम ने रणवीर सिंह को मौके पर तलब किया। कमरा खुलवाने पर 30 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। इसमें तीन पेटियां किंगफिशर ब्रांड की बीयर की भी थी। बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा गया था। उधर, दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस को सूचना मिली थी कि यमुनानगर से पांवटा साहिब की तरफ आ रही पिकअप (HP85-3590) में अवैध शराब का जखीरा मिल सकता है।

पिकअप को बहराल पुलिस पोस्ट पर रोका गया। चालक ने खुद की पहचान शिलाई के बेला बशवा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय राजू राम बताया। दूसरे व्यक्ति की पहचान कांडो भटनोल के 32 वर्षीय श्याम के तौर पर की गई। पिकअप की तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि सब्जी के क्रेटों के नीचे 10 पेटियां शराब की छिपाई गई थी। इसमें एक पेटी खुली हुई थी। 59 बोतल किंगफिशर बीयर की थी। 60 बोतल बीयर के दूसरे ब्रांड की बरामद की गई। कुल 119 बोतलें बरामद हुई हैं।
बता दें कि सीमांत राज्य हरियाणा से शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी हिमाचल में की जाती है। कई मर्तबा इनका मकसद हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को उत्तराखंड तक पहुंचाना भी होता है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब के दामों में वृद्धि की है। लिहाजा, पड़ोसी राज्यों से शराब की अवैध तस्करी की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। डीएसपी रमाकांत ने पुष्टि की है।