नाहन, 9 अप्रैल : न्यू कश्यप राजपूत सभा नाहन की बैठक रविवार को प्रधान पूरन चंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सभा के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मति से नरेश पाल कश्यप को सभापति व पवन कश्यप को उप सभापति नियुक्त किया गया।

संदीप कश्यप (दीपू) को उप प्रधान, हरि मोहन कश्यप को सचिव, सुनील कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रधान पूरन चंद ने कहा कि न्यू कश्यप राजपूत सभा को आगे बढ़ाने में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी।