बिलासपुर, 9 अप्रैल : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया द्वारा देशवासियों के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शिक्षा के प्रति गंभीर न होने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि शराब घोटाले में संलिप्त मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचार के मामले पर जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। दिल्ली में हुए इन सभी घोटालों के पीछे किंग पिन सीएम अरविंद केजरीवाल है जो केवल गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
वहीं हिमाचल सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले वादे करना और फिर सत्ता में आकर मुकर जाना वर्तमान कांग्रेस सरकार की उपलब्धि रही है। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने पंजाब की आप सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विफल करार देते हुए आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने व भ्रष्टाचार में नंबर वन पार्टी करार दिया है।
अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं दौरे के दौरान भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई। साथ ही उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी।