सोलन, 8 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पंकज (19) पुत्र शिव कुमार निवासी जिला चंबा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहिंद्र निवासी दरगवाहर ने बताया कि वह ड्यूटी करके वापिस घर आ रहा था। इस दौरान बद्दी से नालागढ़ की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पंकज की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा युवक अखिल घायल हुआ है।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने औंकार सिंह के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।