ऊना, 07 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के तहत नंगल कलां स्थित एक उद्योग के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में गोदाम के अंदर रखा करीब 35 लाख का रॉ मैटेरियल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के नंगल कलां स्थित एक उद्योग के गोदाम में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लग गई। गोदाम में रखे रॉ मैटेरियल के चलते आग ने रौद्र रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
अग्निकांड में गोदाम में रखा करीब 35 लाख का मैटेरियल जल कर राख हो गया, जबकि 80 लाख का सामान जलने से बच गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।