नाहन, 7 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Industrial Area Kalaamb) में तीन युवक करीब 6 साल पहले फैक्टरी में नौकरी कर रहे थे। प्लांट हैड, सेल्ज मैनेजर व डिस्पैचर के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई।

एक दिन विचार कौंधा, क्यों न निजी नौकरी करने की बजाय रोजगारदाता बना जाए। धीरे-धीरे दोस्तों ने उस मिथ्या को भी दूर कर दिया, जिसमें तर्क दिया जाता है, ‘पार्टनरशिप का कारोबार नहीं करना चाहिए।’ साथ ही जात-पात की बेड़ियों को भी तोड़ दिखाया है।
ये है सफलता की कहानी…
हरियाणा के बरवाला में पोल्ट्री फार्म से जुड़ी जाली की ट्रेडिंग का कार्यालय खोला। मिश्रवाला के सरफराज, नाहन के विकास चौहान व विक्रमबाग के कुलविंदर की ट्रेडिंग आगे बढ़ी। एक-दो साल में कालाअंब में खुद की स्टार वेडनेस कंपनी खोल दी। पोल्ट्री फार्मों में जाली की सप्लाई का अनुभव था, लिहाजा छोटे से ही अंतराल में दोस्तों ने फैक्टरी को मुनाफे में कन्वर्ट कर लिया। उल्लेखनीय है कि बरवाला की पहचान पोल्ट्री फार्म के कारोबार के लिए होती है।
तीन दोस्त हैं, कार्य विस्तार भी आवश्यक था। लिहाजा, औद्योगिक क्षेत्र में होंडा के टू व्हीलर (Honda’s two wheelers) की अधिकृत एजेंसी ‘मारकंडा ऑटोमोबाइल’ को भी शुरू कर दिया। हिमाचली होने के नाते हर कदम पर उद्योग के साथ-साथ तमाम विभागों व प्रशासन का सहयोग मिल रहा था। अमूमन औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बाहरी राज्यों के उद्योगपतियों का ही वर्चस्व है। तीसरे वैंचर में दोस्तों ने फेन्सिंग, चैनलिंग की यूनिट लगाई।
अब फूड इंडस्ट्री में कदम…
इसके बाद भी दोस्त चैन से नहीं बैठे हैं। ट्रेडिंग से उद्योगपति तक का सफर तय करने के बाद अब ये दोस्त हिमाचल के प्रवेश द्वार पर ‘सिरमौर स्वीटस’ का उपक्रम लेकर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इसमें भी वो कुछ अलग करना चाहते हैं। राजस्थान के कारीगरों का इंतजाम हरियाणा के करनाल से किया है।
मिश्रवाला के सरफराज ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि फूड इंडस्ट्री में भी कदम रख रहे हैं। उनका कहना था कि उच्च गुणवत्ता की स्वीट्स उपलब्ध होंगी। शुद्ध दूध के इस्तेमाल की गारंटी है।
उनका कहना था कि तीनों मों आपसी तालमेल बेहतर है। कार्य विस्तार को तीनों मिलकर ही संभालते हैं। हिस्सेदारी में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर स्वीट्स के उदघाटन के लिए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये वेंचर बैरियर के नजदीक शुरू किया जा रहा है।