नाहन, 6 अप्रैल : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान एसवीएन पब्लिक स्कूल (SVN Public School) ने कोचिंग के क्षेत्र में पदार्पण किया है। वीरवार को नीट व जेईई (NEET & JEE) में कोचिंग देने का लंबा अनुभव रखने वाले शिक्षक नाहन पहुंचे। वीरवार से एक माह का निशुल्क क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है। विद्यालय के छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई। साथ ही प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों ने भी निशुल्क क्रैश कोर्स के प्रति दिलचस्पी दिखाई है।

दरअसल, स्कूल प्रबंधन का मानना है कि एक तय अवधि में छात्र कक्षाओं में हिस्सा लेकर शिक्षकों का अनुभव भी महसूस कर सकते हैं। इसके बाद नियमित कोर्स उपलब्ध होंगे। अनुभवी शिक्षकों द्वारा तकरीबन 5 घंटे की कक्षाएं स्कूल परिसर में ली जाएंगी। चूंकि नीट की परीक्षा में समय है, लिहाजा निशुल्क क्रैश कोर्स (Crash Course) में भी नीट परीक्षा को फोकस किया जा रहा है।

स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने कहा कि एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा देश के नामी कोचिंग संस्थानों में सेवाएं दी गई हैं। निश्चित तौर पर छोटे शहर के खासकर उन छात्रों को फायदा मिलेगा, जो बड़े शहरों में कोचिंग के लिए जाने में समर्थ नहीं है।
उन्होंने कहा कि चूंकि वीरवार को पहला ही दिन था, लिहाजा निशुल्क क्रैश कोर्स में पंजीकरण की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि निशुल्क कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल नंबर 94180-09858, 94185-48710 व 94181-17158 पर संपर्क कर सकते हैं।