पांवटा साहिब, 6 अप्रैल : समाजसेवी नाथूराम अक्सर चर्चा में रहते हैं। बुधवार को एसडीएम के समक्ष ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने दामों की वसूली का मामला उठाया गया था। इसके बाद प्रशासन ने उचित कदम उठाया। लिहाजा, छात्रों का किराया आधा कर दिया गया है। साथ ही ई-रिक्शा वाले मनमर्जी से किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी नहीं करेंगे।

इसके अलावा डेंटल कॉलेज व आईआईएम की बुकिंग 400 से घटकर 150 रुपए की गई है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद नाथूराम ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर एसडीएम पांवटा साहिब का कार्रवाई पर आभार प्रकट किया।
नाथूराम ने कहा कि शहर के बुद्धिजीवियों ने ये मामला उठाया था। वीरवार को प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम का आभार प्रकट किया। पहाड़ी कालोनी विकास समिति कुंजा मतरालियों के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव प्रियंका ठाकुर व कोषाध्यक्ष दलीप इत्यादि ने भी कहा था कि ई-रिक्शा द्वारा मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नाथूराम द्वारा पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे का मामला भी बार-बार उठाया जाता रहा है।