सोलन, 6 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश युवा इंटक (कांग्रेस) के अध्यक्ष राहुल तनवर का युवावस्था में निधन का दुखद समाचार है। मूलतः सुल्तानपुर के रहने वाले राहुल का निधन पीजीआई चंडीगढ़ में बीती रात हुआ।

बताया गया कि वो लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। चंद रोज से पीजीआई में दाखिल थे। सोशल मीडिया में राहुल को गरीब रेहड़ी फड़ी वालों के मसीहा का दर्जा भी मिल रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा…‘अब कौन कहेगा, तेरे पीछे तेरा बड़ा भाई खड़ा है’। राजीव शर्मा ने लिखा, ‘गरीबों के मसीहा राहुल तनवर भाई का यूं जाना दुखद है, भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे।’
बता दें कि तीन दिन पहले तक राहुल तनवर सोशल मीडिया में भी एक्टिव थे। इन तीन दिनों में ही तबीयत बिगड़ी। आखिर में बीती रात राहुल ने संसार को त्याग दिया। तकरीबन दो सप्ताह पहले ही राहुल ने सचिवालय में शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी। गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। यही कारण है कि आम जनमानस में राहुल के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है।
हाल ही में सोलन बाईपास पर रेहड़ी फड़ी धारकों को हटाने नगर परिषद की टीम पहुंची थी। लेकिन गरीबों के मसीहा राहुल मौके पर पहुंच गए। राहुल ने जमकर विरोध करते हुए कहा था कि गरीबों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। यदि उन्हें हटाया जाना है तो पहले दूसरी जगह बसाया जाए। इसके लिए मार्किट तैयार की जानी चाहिए।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने भी राहुल तंवर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राहुल पार्टी के लिए दिन-रात खड़ा रहते था और जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।